कलचुरी वार्ता समाचार... पंकज चौकसे कलचुरी समाज नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष बनें
नरसिंहपुर जिला कलचुरी समाज बैठक की बैठक संपन्न
कलचुरी वार्ता समाचार... गाडरवारा/नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तह. कें ‘होटल सुरभि’ में २६ जनवरी को नरसिंहपुर जिला कलचुरी समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें नरसिंहपुर जिले के स्वजातिय बंधुओं ने सर्वसहमति से समाजसेवी पंकज चौकसे को अध्यक्ष , महासचिव अनिल महाजन नरसिंहपुर, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल (सुरभि पैलेस) गाडरवारा सहित कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कलचुरी वार्ता को रा.क.एकता महासंघ मप्र कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने बताया कि २६ जनवरी को नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में होटल सुरभि में नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, सालीचौका, साई खेड़ा, बनवारी, चीचली, सहाबन, पनागर, पुआरीया, कोंडीया, बोहानी, हीरापुर, खुलरी, डोभी, बरमान, मदनपुर, सिंहपुर, आमगांव, डांगीढाना, उसरी, बिछुआ, बगासपुर के सामाजिक व्यक्तियों सहित तहसील अध्यक्ष, पदाधिकारी, वरिष्ठजन, युवा संगठन पदाधिकारीगण, समाज के गणमान्य स्वजातिय बंधुओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समाज के उत्थान एवं कुरीतियों को समाप्त करने हेतु विचार एवं सुझाव प्रकट किए गए तथा सर्वसहमति से जिला कलचुरी कलार समाज संगठन का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पंकज चौकसे गोटेगांव, महासचिव अनिल महाजन नरसिंहपुर, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल(सुरभि पैलेस) गाडरवारा को बनाया गया। वरिष्ठ मार्गदर्शक गिरीश जायसवाल नरसिंहपुर, पूर्व विधायक सुरेश राय सालीचौका, वरिष्ठ संरक्षक रवि शेखर जायसवाल गाडरवारा, अशोक राय तेंदूखेड़ा को बनाया गया। संरक्षक द्वारका प्रसाद पेठिया साईं खेड़ा, प्रताप चौकसे करेली, हेम कुमार राय खज्जु भैया गाडरवारा, मनीष राय छोटू भैया सालीचौका, बद्रीप्रसाद चौकसे गोटेगांव, अनिल राय नरसिंहपुर, रामकुमार चौकसे गाडरवारा, राधारमण राय गाडरवारा, बाबूलाल राय डोभी को चुना गया। उपाध्यक्ष सुभाष राय गाडरवारा, सुरेश राय नरसिंहपुर, प्रभात चौकसे करेली, राजेश राय बबलू तेंदूखेड़ा, प्रखर राय सालीचौका, गजेन्द्र चौकसे साईं खेड़ा, अखिलेश राय गाडरवारा को चुना गया। सह कोषाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी करेली, कार्यालय मंत्री मनोज राय गोटेगांव, संगठन मंत्री नरेंद्र राय गाडरवारा, मनीष शेखर जायसवाल नरसिंहपुर को बनाया गया। सचिव रूपेश राय गाडरवारा, विशाल राय नरसिंहपुर, अमित चौकसे करेली, संतोष चौकसे साईं खेड़ा, पुरुषोत्तम राय तेंदूखेड़ा, अमित चौकसे आमगांव, वीरेन्द्र चौकसे सालीचौका और सह-सचिव रवि शंकर राय डांगी ढाना, आशीष राय उसरी, ब्रजेश चौकसे कोंडीया, अमित राय गोटेगांव, काशीराम राय मदनपुर, लक्ष्मीकांत चौकसे साईं खेड़ा, बंटी चौकसे खुलरी, आकाश चौकसे बनबारी, वीरेन्द्र चौकसे सिंगपुर एवं संयुक्त सचिव रमाकांत चौकसे पनागर, सुरेन्द्र महाजन आमगांव, रविशंकर राय चीचली, राजेश राय डोभी, प्रभूदयाल चौकसे सहावन, संतोष चौकसे नरसिंहपुर को चुना गया। प्रवक्ता पत्रकार अवधेश चौकसे सालीचौका, विनोद चौकसे साईं खेड़ा, रघुनाथ राय गोटेगांव, नितिन राय तेंदूखेड़ा को बनाया गया। समाज के सभी वरिष्ठजनों ने नवीन पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों को को आशीर्वाद देकर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि गोटेगांव निवासी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे पिछले कई वर्षों से पीडि़त एवं मानवता की सेवा, समाजसेवा में सक्रिय रहकर कार्य कर रहे हैं। वेश्य महासम्मेलन के प्रादेशिक जिला एवं तहसील के संगठन निर्माण मे उनका विशेष योगदान रहा। सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष पंकज चौकसे चैरिटेबिल कार्यो में सदैव अग्रणी रहते हैं। नरसिंहपुर कलचुरी समाज जिलाध्यक्ष बनने पर मित्रों एवं शुभचिन्तकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ प्रेषित की है।
एकता के सफलतम सूत्रधार -किशोर राय
26 जनवरी को सम्पन्न हुई कलचुरी कलार समाज की बैठक बहुत ही सफल एवं सराहनीय रही इसका श्रेय प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय एवं गाडरवारा कलचुरी समाज के स्वजातिय बंधुगणों को जाता है जिन्होंने नरसिंहपुर जिले के समाज को एक सूत्र में बांधने का सफल प्रयास किया। जिले के सभी सामाजिक बंधुओं ने अपना बहुमूल्य समय देकर महा-समागम को सफल बनाया एवं इसके लिए भी समस्त जिले के सामाजिक बंधुओं ने हृदय से आभार व्यक्त किया है साथ ही अपेक्षा की है कि आगे भी हम सभी समय-समय पर ऐसी सामाजिक बैठकों का आयोजन करें समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहें।
कलचुरी समाज सेवक के रूप में प्रसिद्ध है पंकज चौकसे
कलचुरी वार्ता को जिला अध्यक्ष बनने पश्चात् पंकज चौकसे ने बताया कि सर्वप्रथम तो समाज के सभी स्वजातिय बंधुगणों को ह्दय से आभार जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, मैं मन, वचन, कर्म से समाज की सेवा करता आया हूं और करता रहूंगा। विभिन्न वर्गो में बंटे हुए समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रथम प्रयास होगा। संभावित अगले माह शपथ ग्रहण पश्चात् सभी से मिलकर समाजहित सर्वोपरी की भावना से कार्य करूंगा।