कलचुरी वार्ता समाचार...सुल्तानपुर हत्याकांड में पीडि़त परिवार को २५ लाख रूपए आर्थिक सहयोग के लिए मांग पत्र सौंपा

सुल्तानपुर हत्याकांड में पीडि़त परिवार को २५ लाख रूपए आर्थिक सहयोग के लिए मांग पत्र सौंपा
कलचुरी वार्ता समाचार...लखनऊ। सुल्तानपुर में 23 जुलाई को 30 वर्षीय हरिप्रसाद जायसवाल की निर्मम हत्या में अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर काईवाई करने, पीडि़त परिवार की सुरक्षा तथा परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता की मांग उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है। पत्र 29 जुलाई को ही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को अजय कुमार जायसवाल (वरिष्ठ पत्रकार, संरक्षक) उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा दिया।
कलचुरी वार्ता को कृष्णकांत जायसवाल ने बताया कि 30 जुलाई को उप्र स्टाम्प और पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल को उक्त ज्ञापन की प्रति भी दी गयी। ज्ञापन देते समय जायसवाल महासभा के शिक्षाविद, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय उपकुलपति गुलाब चंद जायसवाल भी उपस्थित थे। मंत्री श्री जायसवाल ने तत्काल इस संबंद्ध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुल्तानपुर के पीडि़त परिवार को सुरक्षा और 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है। 
उल्लेखनीय है कि जनपद सुल्तानपुर, उप्र में ग्राम पहाडपुर रायपट्टी, थाना दोस्तपुर, निवासी ३० वर्षीय हरिप्रसासद जो कि अत्यंत गरीब परिवार के थे। २३ जुलाई २०२० को गांव के बदमाशों द्वारा हत्या कर दी। मृतक पांच हजार रूपये प्रतिमाह की प्रायवेट नौकरी करते थे। परिवार में बूढ़ी मां कैलाशा देवी, विधवा पत्नी और १४ वर्षीय पुत्र व ६वर्षीय पुत्री है।  


Popular posts
कलचुरी वार्ता समाचार... पंकज चौकसे कलचुरी समाज नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष बनें नरसिंहपुर जिला कलचुरी समाज बैठक की बैठक संपन्न
चित्र
मप्र रा.क.एकता महासंघ ने प्रशंसा पत्र सौंपा कोलकाता में हुआ किशोर राय का स्वागत : संचालक राजकुमार सपत्निक को दिया प्रशंसा पत्र
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार....शिखर महाजन ने केट २०२० में ९९.७१ अंक प्राप्त कर बढ़ाया समाज का मान
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार...छिंदवाड़ा कलार समाज ने किया जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी का सम्मान
चित्र